मुंबई। अभिनेता इरफान खान का कहना है कि वह आशा करते हैं कि बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू करने जा रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत उन्हें अपनी फिल्म ‘तेजू’ में काम करने का मौका देंगी। इरफान और कंगना कभी फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में साथ काम करने वाले थे, लेकिन ऐसी खबरें आईं कि कंगना ने यह फिल्म करने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह एकल मुख्य भूमिका वाली फिल्म करना चाहती थीं। अभिनेता ने तब यह टिप्पणी की थी कि कैसे कंगना पहुंच से बाहर हो गई हैं, लेकिन बाद में दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इरफान ने फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ की सफलता के जश्न में हुई पार्टी के दौरान कहा, ‘‘कंगना बेहतरीन अभिनेत्री हैं। मैंने सुना है कि अब वह निर्देशक बनने जा रही हैं। मैं आशा करता हूं कि मुझे वह अपनी फिल्म में काम करने का मौका देंगी। फिल्म उद्योग में जिस तरह से उन्होंने अपनी जगह बनाई है...मैं इसकी तारीफ करता हूं। उनका करियर ग्राफ शानदार है।’’ फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के अच्छे प्रदर्शन से अभिनेता बेहद खुश हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'विजय 69' को बताया जुनून, दृढ़ता का प्रतीक
आर माधवन को मोस्ट पॉपुलर ऑन-स्क्रीन पिता घोषित किया गया : सर्वे
दुर्गा पूजा के दौरान राइमा सेन का सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सशक्त संदेश
Daily Horoscope