• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

होम्बले फिल्म्स ने लगाया प्रभास पर 1000 करोड़ का दांव, 2000 करोड़ की उम्मीद

Hombale Films bets 1000 crores on Prabhas, hopes to earn 2000 crores - Bollywood News in Hindi

सुपरस्टार प्रभास और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर कई फिल्मों के लिए एक खास डील की है। इस बड़े समझौते में ‘सालार पार्ट 2’ के साथ दो और फिल्में शामिल हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होंगी। ये किसी भी एक्टर और प्रोडक्शन कंपनी के बीच की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। होम्बाले फिल्म्स ने बहुत तेजी से इंडस्ट्री में पैर पसारे हैं। ‘केजीएफ चैप्टर 1’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘कंतारा’ और ‘सालार 1’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद होम्बाले ने प्रभास के साथ 3 और फिल्मों की डील की है।
कहा जा रहा है कि होम्बले फिल्म के फाउंडर विजय किरागंदूर ने प्रभास पर जो 1000 करोड़ का दांव लगाया है उन्हें उम्मीद है कि प्रभास अभिनीत यह फिल्में उन्हें इस 1000 करोड़ के बदले में 2000 करोड़ रुपये की वापसी करवाने में सफल होंगी। इस बात का विश्वास उन्हें सालार पार्ट-1 द सीज फायर की सफलता को देखने के बाद हुआ है। 400 करोड़ के बजट में बनी सालार पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

यह पार्टनरशिप ‘सलार पार्ट 2’ से शुरू होती है, जिसका डायरेक्शन प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत ने ‘केजीएफ 1’, ‘केजीएफ 2’ और ‘सलार पार्ट 1’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन किया है। होम्बले के साथ, प्रभास दुनिया भर के दर्शकों के लिए यादगार फिल्में लाने के लिए तैयार हैं, जो उनके चार्म को दिखाती हैं और होम्बले के बड़े सिनेमाई विजन से मेल खाती हैं।

होम्बले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरागंदूर ने इस बड़ी पार्टनरशिप के बारे में बताया, “होम्बले में, हम कहानी कहने की ताकत में विश्वास करते हैं जो सीमाओं से परे जाती हैं। प्रभास के साथ हमारी पार्टनरशिप ऐसी टाइमलेस फिल्में बनाने की दिशा में एक कदम है जो कई पीढ़ियों को इंस्पायर और एंटरटेन करेगी।”

होम्बाले फिल्म्स की ये सुपरहिट मूवीज

मेकर्स का कहना है कि होम्बले फिल्म्स एकमात्र ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो सभी मार्केट्स में मेनस्ट्रीम की हिट फिल्में देने में सक्षम है, जिसमें कन्नड़ में ‘केजीएफ’ और ‘कंतारा’, तेलुगु में ‘सलार’, तमिल में ‘रघु थाथा’ और मलयालम में ‘धूमम’ शामिल है, जिसमें फहाद फासिल लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hombale Films bets 1000 crores on Prabhas, hopes to earn 2000 crores
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hombale films bets 1000 crores on prabhas, hopes to earn 2000 crores, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved