मोहित सूरी की हॉफ गर्लफ्रेंड के सामने आकर हिन्दी मीडियम ने दर्शकों को चौंकाया था लेकिन अब ऐसा लगता है इरफान खान का निर्णय सही था। यह बात तय थी कि ‘हिंदी मीडियम’ की तुलना में हॉफ गर्लफ्रेंड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत करेगी, लेकिन इरफान खान के कारण हिन्दी मीडियम ने भी कमजोर शुरूआत के बाद दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया के चलते बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड बनाने में सफलता प्राप्त कर ली। दर्शकों ने इस फिल्म की बेहद सराहना की है। कथानक में ताजगी और उम्दा अभिनय, सुलझा हुआ निर्देशन (साकेत चौधरी) दर्शकों को भाया। पहले दिन फिल्म ने 2.81 करोड का कारोबार किया लेकिन दूसरे दिन इसने 51 प्रतिशत का उछाल लेते हुए 4.25 करोड की कमाई की। रविवार तीसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 करोड रुपये अर्जित किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जुनैद खान: पहली फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व मिली दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म
सप्ताहांत तक बॉक्स ऑफिस पर औसत रही जॉन विक : 4
एसएस राजामौली की छत्रपति से होगा एक और दक्षिणी नायक का हिन्दी डेब्यू
Daily Horoscope