• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैंसर की जंग में हिना खान की 'ताकत' हैं बॉयफ्रेंड रॉकी

Hina Khans boyfriend Rocky is her strength in the battle against cancer - Bollywood News in Hindi

मुंबई । एक्ट्रेस हिना खान बेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। इस बीमारी के खिलाफ जंग में फैमिली से लेकर फैंस तक उनके साथ खड़े हैं। उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी। हिना खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मिरर सेल्फी शेयर की। बता दें कि दोनों 2014 से डेटिंग कर रहे हैं।
फोटो में कपल एक फैशन आउटलेट के अंदर नजर आ रहे है। दोनों ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी हुई है।
इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आप बेस्ट हैं। अल्लाह आपको हमेशा खुश रखे। मेरी ताकत।"
इससे पहले, रॉकी ने भी हिना के लिए इंस्टा पोस्ट शेयर किया था। 14 जुलाई को किए पोस्ट में रॉकी ने हिना की दो तस्वीरें शेयर की और प्यार भरे नोट में लिखा, ''जब तुम मुस्कुराती हो तो रोशनी तेज हो जाती है। खुश होती हो, तो जिंदगी समझ आती है। जब साथ होती हो, तो मैं ज्यादा जीता हूं। तुम्हारे साथ से ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता।''
रॉकी पेशे से एक राइटर हैं और फिल्म निर्माण की दुनिया में किस्मत अजमा रहे है। उन्होंने हिना खान के साथ हीरो फिल्म्स के नाम से अपनी प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की है।
हिना खान ने साल 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया, जो घर-घर में काफी पसंद किया गया।
उन्होंने 'हैक्ड', 'स्मार्टफोन', 'लाइन्स', 'विशलिस्ट' और 'अनलॉक' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, 'डैमेज्ड 2', 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8', 'बिग बॉस 11', 'कसौटी जिंदगी की' और 'नागिन 5' का हिस्सा भी रहीं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Hina Khans boyfriend Rocky is her strength in the battle against cancer
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hina khan, rocky jaiswal, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved