मुंबई। अपनी आगामी ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' के रिलीज के पहले अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि सदाशिव राव भाऊ के लिए किस तरह उन्होंने खुद में परिवर्तन किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में अर्जुन कहते दिख रहे हैं, "मैं इस बात से सहमत नहीं हो रहा कि मैं पेशवा की तरह मराठा दिख सकता हूं, लेकिन आशु सर (आशुतोष गोवारिकर) आश्वस्त थे। वह बहुत ही बारीकियों से काम करने वाले व्यक्ति हैं। उन्होंने किरदार और मुझे लेकर शोध किया था, उन्होंने मेरी फिल्में, मेरी तस्वीरें देखी थीं। वह मेरी भूमिका को लेकर एकदम स्पष्ट थे।"
इस छोटी वीडियो में अर्जुन एक सलून में बैठकर अपने बाल उतरवाते दिख रहे हैं।
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पानीपत के सदाशिव राव भाऊ का अनावरण।" (आईएएनएस)
पेप्सी इंडिया और सलमान ने मिलाए हाथ
'छपाक' का ट्रेलर रिलीज, दीपिका की दमदार अदाकारी
पेटा ने डिनो, केतन को सम्मानित किया
Daily Horoscope