राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
के दिन तमाम नेता
और अभिनेता अयोध्या पहुंचे थे। एक्ट्रेस और
नेता हेमा मालिनी ने
इस खास मौके पर
मां सीता का रूप
धारण कर खूबसूरत परफॉर्मेंस
दी थी। अब दोबारा
हेमा मालिनी रामलला के दर्शन किए
हैं। 16 फरवरी को अभिनेत्री अयोध्या
पहुंची थीं और प्रभु
के दर्शन कर उन्होंने अपनी
खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूजा-अर्चना करने के बाद
हेमा ने बताया उन्हें
कैसा महसूस हो रहा है।
इसके साथ ही उनका
मानना है कि मंदिर
बनने से बेरोजगारों को
मदद मिल रही है। उन्होंने कहा,”हमने बहुत
अच्छे से दर्शन किए।
यहां सारी व्यवस्थाएं अच्छी
हैं…मंदिर की वजह से
इतने लोगों को रोजगार मिल
रहा है।”
आपको बता दें कि
हेमा मालिनी ने राम मंदिर
की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त शब्दों
के साथ-साथ अपने
नृत्य से खुशी जाहिर
की थी। दरअसल प्राण
प्रतिष्ठा से पहले रामभद्राचार्य
का 75वें जन्मदिन के
मौके एक कार्यक्रम रखा
गया था। जिसमें हेमा
मालिनी ने रामायण पर
प्रस्तुति दी थी।
वह मां सीता के
अवतार में नजर आई
थीं। सोशल मीडिया पर
उस कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर
करते हुए हेमा मालिनी
ने लिखा था, तुलसी
पीठाधीश्वर (चित्रकूट जगत गुरु) श्री
रामभद्राचार्य जी ने 17 जनवरी
को अपना 75वां जन्मदिन अमृत
महोत्सव के रूप में
अयोध्या में मनाया। मुझे
रामायण करने का सौभाग्य
मिला, जिसमें मैंने राम की सीता
की भूमिका निभाई।
अयोध्या
में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि
मंदिर में भगवान राम
का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ
था। जिसका अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया
था। इस बड़े दिन
के साक्षी बनने बॉलीवुड के
तमाम लोग भी अयोध्या
पहुंचे थे। कंगना रनौत,
आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, माधुरी दीक्षित,
आयुष्मान खुराना, राजकुमार हिरानी और रोहित शेट्टी
ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रभु
राम के दर्शन किए
थे।
छह फीट से ज्यादा लंबी युक्ता मुखी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं हासिल कर पाईं ऊंचा मुकाम
नेशनल हीरो सोनू सूद को मिला 'ह्यूमैनिटेरिअन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड
बिग बॉस 18 में दिखेंगे ऋतिक रोशन के ‘प्यारे दोस्त’, इशारों-इशारों में बताया वो कौन
Daily Horoscope