मुंबई । सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में नजर आईं बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी। साथ ही वह शो में 1974 में आई फिल्म 'हाथ की सफाई' के गाने 'तू क्या जाने ओ बेवफा' में प्रतियोगी जेटशेन लामा की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गईं। उन्होंने इसे मूल संस्करण के रूप में परिपूर्ण बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
9 साल की कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के बाद हेमा ने कहा, "आप सच में अविश्वसनीय हैं, मैं सोच भी नहीं सकती थी कि कैमरे के पीछे इतनी शांत रहने वाली उसके जैसी लड़की इस तरह गा सकती है।"
हेमा एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और उन्होंने 'जॉनी मेरा नाम', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'दर्द', 'कुदरत', 'अंदाज', 'हम दोनों', 'प्रेम नगर', 'जुगनू' अन्य जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और अन्य जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है।
उन्होंने प्रतियोगी की सराहना करते हुए कहा, "मुझे लगा कि एक छोटी सी शमीर्ली लड़की मंच पर आई है, लेकिन आपके प्रदर्शन को देखने के बाद, मैं कह सकती हूं कि मूल गीत भी ऐसा नहीं था, जिस तरह से आपने इसे गाया था। बहुत सुंदर।"
'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' को नीति मोहन, शंकर महादेवन और अनु मलिक जज कर रहे हैं। यह जी टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर को अस्पताल से मिली छुट्टी, हालत स्थिर
रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं यश, ऋतिक रोशन ने ठुकराया
राष्ट्रपति भवन में हुई पठान की स्क्रीनिंग, वायरल हुई तस्वीर
Daily Horoscope