मुम्बई। हेटस्टोरी के तीन संस्करणों की सफलता के बाद हेट स्टोरी के चौथे संस्करण में प्यार की जगह बदले और नफरत का अंदेशा जताया जा रहा है। फिल्म निर्माताओं द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में उर्वशी रौतेला, पंजाबी स्टार इहाना ढिल्लन, टीवी कलाकार करन वाही और विवान भथेना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
ट्रेलर के अनुसार, फिल्म में उर्वशी रौतेला स्टार बनना चाहती हैं और एक फोटोग्राफर (करन वाही) उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने में मदद पहुंचाता है। फिल्म में करन और विवान ने सगे भाई का किरदार निभाया है जो एक ही लडक़ी के प्यार में पड़ कर आपस में लड़ते हैं। इसी बीच एक दूसरी लडक़ी आती है और पूरी कहानी बदल जाती है।
कान फिल्म समारोह में काला सूट पहने अभिनेता माधवन ने बिखेरा जलवा
व्हाइट रफल गाउन पहनकर उर्वशी रौतेला ने कान में किया ड्रीम डेब्यू
एटली की फीस को देखते हुए अल्लू अर्जुन ने छोड़ी फिल्म
Daily Horoscope