मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह 10 दिनों के लिए आइसोलशन में जा रहे हैं। अभिनेता अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस के लिए एक नोट लिखा, "हाय प्यारे साथियों। मुझे बुखार और पेट में दर्द था, जिसके बाद सलाह लेने मैं अस्पताल पहुंचा। उन्होंने कहा कि ये वायरल फीवर होगा क्योंकि मेरे फेफड़ें काफी स्वस्थ हैं और कोई अन्य लक्षण भी नहीं है। इसके बाद उन्होंने एक रूटीन कोविड टेस्ट कराया।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने आगे कहा, "मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। तो अब शायद 10 दिनों के आइसोलेशन में रहना होगा। मेरे पास एक गुड न्यूज थी लेकिन अब आपको 10 और दिन रुकना होगा। जल्द मिलूंगा एक ग्रेट न्यूज और बेहतर स्वास्थ के साथ।"
पोस्ट के अंत में उन्होंने मजाकिये अंदाज में लिखा- "फिक्र ना करें, और कृपया करके मुझे व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से नुस्खे न भेजें। बस तैश टीम को अपना प्यार भेजें।"
बेजॉय नॉम्बियार के निर्देशन में बनी फिल्म 'तैश' में हर्षवर्धन राणे, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा और जिम सरभ दिखने वाले हैं। (आईएएनएस)
'मुंबई डायरीज 2' पर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, ''यह घर वापसी जैसा एहसास''
करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' की रिलीज डेट से उठा पर्दा, टीजर जारी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope