मुंबई। भले ही कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर के देशों के अलावा भारत में कहर ढाया है, मगर अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने महामारी के दौरान इसके कुछ सकारात्मक पहलुओं पर भी गौर करने को कहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ने शुक्रवार को अपने विचार साझा करते हुए बताया कि महामारी ने किस तरह से हमारा कुछ न कुछ भला भी किया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज के साथ लिखा, मुझे लगता है कि महामारी ने हमें कुछ अच्छा किया है! इसने हमें सिखाया है कि चीजों को हल्के में न लें। इसने हमें स्वस्थ रहने का महत्व और जूम कॉल का उपयोग करना सिखाया है।
अभिनेता राणे तस्वीरों में मस्कुलर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू-ग्रे हुडी जिपर टी-शर्ट, जींस और स्टायलिश सनग्लासेस लगा रखे हैं।
उन्होंने अपनी आगामी फिल्म हसीन दिलरुबा का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा, हसीन दिलरुबा का प्रचार आज से शुरू हो रहा है।
विनील मैथ्यू द्वारा निर्देशित फिल्म में उनके साथ सह-कलाकार के तौर पर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी भी दिखाई देंगे। (आईएएनएस)
हॉलीवुड राइटर्स, एक्टर्स की स्ट्राइक से फिल्म में हो रही है देरी: फरहान अख्तर
'फुकरे 3' के सेट पर अपने पति अली फजल को याद कर रही हैं ऋचा चड्ढा
रविवार को गदर-2 को मिला उछाल, कुल कमाई 523 करोड़ के पार
Daily Horoscope