अपने जमाने में दिलीप
कुमार को बेहतरीन अभिनेता माना जाता है, दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने
के कारण उन्हें ट्रेजिडी किंग भी कहा जाता है। उन्हें भारतीय फिल्मों के
सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इसके
अलावा दिलीप कुमार को पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
निशान-ए-इम्तियात से भी सम्मानित किया गया है। दिलीप कुमार को जन्म 11
दिसंबर 1922 पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप जी के जन्म का नाम मुहम्मद
युसुफ खान है। उनके पिता मुंबई आ बसे थे, इनके 12 भाई बहन थे। इनके पिता
फल बेचा करते थे, जहां उन्होंने हिन्दी फिल्मों में काम रूशु किया।
उन्होंने अपना नाम बदल कर दिलीप कुमार कर दिया ताकि उन्हें हिन्दी फिल्मों
में ज्यादा पहचान और सफलता मिले। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विक्रम भट्ट हॉरर फिल्म 'कोल्ड' को ठंडी जगह पर शूट करेंगे
करीना, करण जौहर, प्रतीक गांधी नए शो में अपना पाक कौशल दिखाएंगे
फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद
Daily Horoscope