मुंबई। अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा ने ऑस्कर विजेता हॉलीवुड स्टार हेले बेरी से मुलाकात की और उन्हें शानदार और बुद्धिमान महिला बताया। पूर्व मिस एशिया-पेसिफिक दीया ने यहां एक निजी आयोजन में जलवायु परिवर्तन पर पूर्व जेम्स बॉन्ड गर्ल से बातचीत की। दीया ने गुरुवार को गायिका अनन्या बिड़ला और बेरी के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तस्वीर के साथ दीया ने लिखा, ‘‘दुनिया छोटी हो रही है और लड़कियां अपनी जगह बना रही हैं। मैं और अनन्या बिड़ला बेहतरीन हेले बेरी के साथ।’’ इसमें बेरी सफेद रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं।
फिल्म 'घोस्ट' ओटीटी में हो सकती है रिलीज
टाइगर के नाना द्वितीय विश्व युद्ध में शामिल थे : आयशा श्रॉफ
'गॉडफादर' टीम की गलती से सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
Daily Horoscope