मुंबई। दुस्साहसिक कारनामों से भरपूर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' अगले साल मकर संक्रांति पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बुधवार को पुलकित ने इंस्टाग्राम पर अपने सत्यापित अकांउट पर फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी साझा की।
उन्होंने लिखा, "आज जिस तरह से हम एक घातक महामारी का सामना कर रहे हैं, हमारे जंगल भी एक ऐसी ही मुसीबत का सामना कर रही है और वह है मानव अतिक्रमण और वनों की कटाई। ये क्रमश: इन पर हावी हो रहे हैं। हैशटैगहाथीमेरेसाथी के साथ इस रोमांचक संघर्ष का हिस्सा बनिए। साल 2021 की मकर संक्रांति पर थिएटर में रिलीज हो रही है।"
पुलकित ने अपने इस नोट को फिल्म के मोशन पिक्च र के साथ साझा किया, जिसमें जंगल की पृष्ठभूमि में वह और राणा दग्गुबाती हाथियों के झुंड संग नजर आ रहे हैं। (आईएएनएस)
धाकड़ की असफलता पर बोले अर्जुन रामपाल, मुझे फिल्म पर गर्व है
थलाइवी के वितरक ने निर्माता से माँगे 6 करोड़, अभी तक नहीं मिले, कोर्ट जाने की तैयारी!
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
Daily Horoscope