मुंबई। राणा दग्गुबाती व पुलकित सम्राट अभिनीत फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को रिलीज किया जाना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह त्रिभाषी एडवेंचर ड्रामा होली से ठीक पहले 26 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगा। नई रिलीज की तारीख की पुष्टि करते हुए, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट किया, "रिलीज डेट फाइनलाइज्ड ..। प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित और इरोस मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित 'हाथी मेरे साथी' सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए 26 मार्च की तारीख तय।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस फिल्म को पहले इस साल जनवरी में मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज किए जाने की उम्मीद थी।
'हाथी मेरे साथी' ग्लोबल वार्मिग और वनों की कटाई के मुद्दे पर केंद्रित है। ये मुद्दे वन्यजीव और मानव आबादी को प्रभावित करते हैं।
फिल्म के हिंदी संस्करण में जोया हुसैन, श्रीया पिलगांवकर, पारस अरोड़ा, अंकित सागर और टीनू आनंद भी हैं। (आईएएनएस)
फाइटर के सामने आएगी मोहनलाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रोचक होगा मुकाबला
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी, संजय मिश्रा की है खास भूमिका
10 मार्च को होगा ऑस्कर 2024, भारत में शुरू हुई ऑफिशियल एंट्री भेजे जाने की तैयारियाँ
Daily Horoscope