मुंबई।आगामी ओटीटी सीरीज का फर्स्ट लुक 'गन्स एंड गुलाब्स' शीर्षक से मंगलवार को जारी किया गया। सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव नजर आने वाले है। नेटफ्लिक्स की मूल सीरीज, राज एंड डीके के बैनर, डी2आर फिल्म्स के तहत निर्मित की गई है, और यह दुनिया के मिसफिट्स से प्रेरित है। स्ट्रीमिंग दिग्गज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीनों अभिनेताओं के चरित्र रूप को साझा किया। इस सीरीज में अभिनेता गुलशन देवैया और टीजे भानु भी केंद्रीय भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'गन्स एंड गुलाब्स' अपराध, प्रेम और मासूमियत से भरपूर है, जो 90 के दशक के रोमांस को एक तेज-तर्रार क्राइम-थ्रिलर के साथ जोड़ती है, जबकि राज एंड डीके का ब्रांड ऑफ ह्यूमर इसे सहजता से पेश करती है।
--आईएएनएस
मैं अपने प्रोजेक्ट्स पर काफी स्वतंत्र रूप से निर्णय लेता हूं : बॉबी देओल
रणबीर और आलिया के साथ काम करना चाहती हैं नीतू कपूर
सारा अली खान ने सलमान खान को कहा 'अंकल'
Daily Horoscope