• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर ‘हंटरर’ 4

Gulshan Devaiah, Radhika Apte and Sai Tamhankar starrer Hunterrr will be re-released in theatres 4 - Bollywood News in Hindi

मुंबई । गुलशन देवैया, राधिका आप्टे और साईं ताम्हणकर स्टारर एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘हंटरर’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज के लिए तैयार है। साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म दस साल बाद 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में फिर से आएगी।


मार्च 2015 में रिलीज यह फिल्म एक अव्यवस्था को तोड़ने वाली फिल्म थी, अपने बोल्ड विषय, शानदार अभिनय के लिए फिल्म को समीक्षा मिली।

फिल्म में गुलशन ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई, जो कामुक रहता है। अभिनेता ने कहा कि उन्हें फिल्म पर काम करने और इसके लिए ढेरों प्यार पाने में मजा आया।

उन्होंने एक बयान में कहा, " 'हंटर' 2015 से सिनेमा प्रेमियों से खूब स्नेह पाया। एक बार फिर लोगों को प्यारी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर जाने का मौका मिला है। सभी को दसवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं और मैं आपसे सिनेमाघर में मिलूंगा।"

राधिका ने 'हंटर' को अपने करियर की "सबसे मजेदार फिल्मों" में से एक बताया। उन्होंने कहा, "जब स्क्रिप्ट मेरे पास आई थी, तो मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म करनी है। इतने सालों बाद री-रिलीज का यह एक अच्छा फैसला है। फिल्म ने कल्ट का दर्जा हासिल कर लिया है और मुझे खुशी है कि यह सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।"

फिल्म में सई ताम्हणकर के किरदार का नाम ज्योत्सना है। उन्होंने याद किया कि कैसे उन्होंने इस प्रोजेक्ट को शुरू होने से कुछ दिन पहले ही साइन किया था और यह एक "स्पेशल" फिल्म बन गई।

उन्होंने कहा, "शूटिंग से तीन दिन पहले ही मुझे इसके लिए कास्ट किया गया था। यह एक कल्ट फिल्म बन गई। मैं 'हंटर' का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से बहुत आगे थी और मैं रोमांचित हूं कि यह अब, ऐसे दिलचस्प समय पर रिलीज हो रही है।"

टेलर मेड फिल्म्स, फैंटम और शेमारू ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया। 'हंटर' के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी हैं, जो उनकी पहली फिल्म थी।

'हंटर' 4 अप्रैल को पीवीआर आईनॉक्स में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gulshan Devaiah, Radhika Apte and Sai Tamhankar starrer Hunterrr will be re-released in theatres 4
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gulshan devaiah, radhika apte, sai tamhankar, hunterrr, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved