मुंबई। आगामी फिल्म 'कमांडो 3' में नकारात्मक किरदार में नजर आने वाले अभिनेता गुलशन देवैया ने इस बात का खुलासा किया है कि 'कमांडो' श्रंखला की पिछली फिल्मों में भी खलनायक की भूमिका को निभाने के लिए उनसे संपर्क किया गया था। गुलशन ने आगे कहा कि उन्होंने 'कमांडो 3' का चुनाव इस वजह से किया, क्योंकि उन्हें लगा कि उनके लिए यह किरदार उपयुक्त है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुलशन ने कहा, "मुझे 'कमांडो 3' का कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया। विपुल (शाह) सर ने पहले 'कमांडो' और 'कमांडो 2' के लिए भी मुझसे बात की थी, लेकिन उन फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाया, पर मुझे लगा कि 'कमांडो 3' मेरे लिए बिल्कुल सही है और मैं विद्युत (जामवाल) का प्रशंसक हूं। मैं कुछ रोमांचक और कमर्शियल करना चाहता था। उन्होंने मुझे अपनी समझ के अनुसार किरदार को निभाने की पूर्ण स्वतंत्रता दी। इसके अलावा, जब फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही थी, तो लंदन घूमने का भी मौका मिला, कुल मिलाकर काफी मजा आया।"
तमिल फिल्म 'केडी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में मीडिया संग बातचीत में गुलशन ने कहा, "खुद को खलनायक चरित्रों से दूर करने से पहले मैं पूरी तरह से एक कमर्शियल फिल्म करना चाहता था, क्योंकि फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाते हुए मैं थक गया था। जिस भी किरदार को मैंने निभाया, लोग मुझे खलनायक के रूप में टैग करने लगे।"
गुलशन का मानना है कि वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं और वह खलनायक किरदारों से अलग अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं।
'कमांडो 3' 29 नवंबर को रिलीज होगी। (आईएएनएस)
धाकड़ और भूल भुलैय्या-2 के साथ भी जारी रहेगा केजीएफ-2 का प्रदर्शन
महेश बाबू की 'सरकारू वारी पाटा' टॉलीवुड में सबसे कम समय में 100 करोड़ के क्लब में शामिल
अदिति राव हैदरी कान्स में रेड कार्पेट डेब्यू के लिए तैयार
Daily Horoscope