गदर 2 के बाद अब
फैंस सनी देओल को
लाहौर 1947 में देखने के
लिए बेताब हैं। इस फिल्म
को लेकर फैंस की
एक्साइटमेंट इसलिए भी ज्यादा है
क्योंकि इसे आमिर खान
के प्रोडक्शन तले बनाया जा
रहा है तो भले
ही कैमरे के सामने नहीं
लेकिन कैमरे के पीछे रहकर
भी आमिर, सनी के साथ
काम कर रहे हैं।
अब तक फिल्म में
सनी के अलावा प्रीति
जिंटा और अभिमन्यु सिंह
के स्टार कास्ट होने की जानकारी
थी। अब एक और
नाम इस लिस्ट में
जुड़ने की खबर आ
रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के
मुताबिक अली फजल भी
फिल्म का हिस्सा होंगे।
वह फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार
निभाएंगे। अली के बारे
में तो सब जानते
ही हैं कि वह
कितने टैलेंटेड हैं। उन्होंने ना
सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना
नाम कमाया है। अली ने
अपने करियर में कई किरदार
निभाए, लेकिन मिर्जापुर सीजन 1 और 2 से उनका
गुड्डू भैया और फुकरे
3 से जफर भाई के
किरदार को काफी पसंद
किया गया है। अब
लाहौर 1947 से उनके जुड़ने
की वजह से फिल्म
को लेकर एक्साइटमेंट और
बढ़ गई है।
फिल्म लाहौर 1947 की बात करें
तो राजकुमार संतोषी इसे निर्देशित कर
रहे हैं और आमिर
खान अपने प्रोडक्शन हाउस
के तले इसे प्रोड्यूस
करेंगे। फिल्म में अभिमन्यु सिंह
का नेगेटिव रोल होगा।
कुछ दिनों पहले ही निर्देशक राजकुमार संतोषी ने ए आर
रहमान और जावेद अख्तर
के फिल्म से जुड़ने की
अनाउंसमेंट भी की थी।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते
हुए उन्होंने कहा था, यह
रीयूनियन है की टैलेंटेड
लोगों का। मैंने आमिर
के साथ फिल्म अंदाज
अपना-अपना में काम
किया था। इस बार
वह बतौर प्रोड्यूसर साथ
काम कर रहे। सनी
के साथ मैंने घायल,
दामिनी और घातक फिल्म
की है। राजकुमार का
कहना है कि यह
बेस्ट ड्रीम टीम है।
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर गुरु रंधावा ने रिलीज किया नया गाना 'फ्रॉम एजेस'
मोज़ेज़ सिंह ने यो यो हनी सिंह: फेमस को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार मिलने पर व्यक्त किया आभार
Daily Horoscope