नई दिल्ली। कई सितारों के लिए न्यू नॉर्मल (नया सामान्य) का मतलब ग्रीन यानि कि शाकाहार है। कई बॉलीवुड हस्तियों ने लॉकडॉउन अवधि का उपयोग नॉनवेज छोड़कर वेजेटेरियन फूड अपनाने में किया है। जबकि कुछ ने जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता फैलाने के एक हिस्से के रूप में इसे अपनाया है। वहीं कुछ के लिए यह स्वस्थ जीवन की दिशा में एक कदम है। आईएएनएस ने उन सेलिब्रिटीज के लिए एक सूची तैयार की है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शाकाहार को अपनाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद् भूमि पेडनेकर लॉकडाउन के दौरान शाकाहारी बन गईं और वह इसे खासा पसंद भी कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे शाकाहारी बने 6 महीने हो गए हैं और मैं अच्छी हूं, अपराध मुक्त महसूस करती हूं और शारीरिक रूप से भी बहुत मजबूत महसूस करती हूं। मैं कई सालों से ये कदम उठाना चाहती थी। पर्यावरण योद्धा के साथ काम करने से मुझे बहुत सी चीजें सीखने को मिली।"
शिल्पी शेट्टी कुंद्रा
अभिनेत्री और फिटनेस लवर शिल्पा ने जुलाई में खुलासा किया कि वे पूरी तरह से शाकाहारी हो गई हैं। उन्होंने कहा, "जानवरों को भोजन के लिए मारे जाने से न केवल जंगल नष्ट हुए, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन के पीछे भी प्रमुख कारण है। इसके अलावा शाकाहारी बनना हमारी और हमारे ग्रह की सेहत के लिए सबसे अच्छा बदलाव है।"
रितेश देशमुख
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले बहुत सोचते हैं बिग बी
निकिता गांधी का नया सिंगल 'तू ही बता' किया जारी
आनंद देवरकोंडा-स्टारर 'हाईवे' का होगा सीधा ओटीटी रिलीज
Daily Horoscope