मुंबई। अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत फिल्म ‘गुड न्यूज’ 19 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।अक्षय ने गुरुवार को ट्वीट कर फिल्म के शीर्षक की घोषणा की। यह राज मेहता द्वारा निर्देशित है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘‘गुड न्यूज’। यह हमारी फिल्म का नाम है और इसलिए यह खबर साझा कर रहा हूं। यह ‘ड्रामेडी’ है। 19 जुलाई, 2019।’’
फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे हैं।
यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे। इससे पहले दोनों ‘अजनबी’, ‘कमबख्त इश्क’, ‘टशन’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
करीना ‘उड़ता पंजाब’ में दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं।
‘गुड न्यूज’ हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है। इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं।
उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी।
(आईएएनएस)
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope