मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम का मानना है कि फिल्म की कमाई आपको पहचान देती है, लेकिन फिल्म का अच्छा विषय लंबे समय तक प्रभावी रहता है। उनकी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ 200 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर चुकी है। इसमें वह खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यामी ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अच्छा विषय और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई दोनों अहम हैं। निश्चित रूप से अगर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल होती हैं, तो आपको एक प्रकार की पहचान मिल जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर है कि फिल्म किस बारे में हैं और इसका कन्टेंट किस चीज का प्रतिनिधित्व करता है।’’
वर्ष 2016 के उरी हमले पर आधारित उनकी फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिका में हैं।
(आईएएनएस)
अच्छी नींद, वर्कआउट और पौष्टिक खाना लाइफ स्टाइल के 3 पिलर्स: आदित्य रॉय कपूर
तापसी पन्नू के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज
'भोला' के रिलीज डेट पर जारी होगा अजय देवगन की 'मैदान' का टीजर
Daily Horoscope