• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन चले गए : आर माधवन

Gone are the days of taking Indians lightly and underestimating them: R Madhavan - Bollywood News in Hindi

मुंबई। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के प्रीमियर में आर माधवन ने शिरकत की। अभिनेता ने कहा कि भारतीयों को हल्के में लेने और कमजोर समझने के दिन चले गए हैं।
दिल्ली में ऐतिहासिक ड्रामा के प्रीमियर के दौरान अभिनेता ने कहा कि उन्हें कुछ ही ऐतिहासिक फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, जिनमें से कई हमारे देश के बारे में अच्छी कहानियों को दिखाती हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि 'केसरी चैप्टर 2' उनकी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी।

माधवन ने कहा, "मुझे लगता है कि देश को यह फिल्म देखनी चाहिए। फिल्म का संदेश स्पष्ट और जोरदार है, हम एक गौरवशाली देश के निवासी हैं और हमारे लोग लोग वीर और गौरवशाली हैं, भारतीयों को हल्के में लेने और हमें कमजोर समझने के दिन अब चले गए हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "दुनिया को फिल्म देखनी चाहिए और महसूस करना चाहिए कि हम क्या करने में सक्षम हैं। यह फिल्म इतिहास का शानदार चित्रण है। अंग्रेजों ने हम पर एक फिल्म बनाई थी 'गांधी,' अब हमने यह फिल्म बनाई है, इसे जरूर देखें।"

'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की मंगलवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा शामिल हुए।

अभिनेता अक्षय कुमार और आर माधवन स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2’ की स्क्रीनिंग चाणक्यपुरी, पीवीआर सिनेमा में आयोजित की गई। गणमान्‍यों ने फिल्म को शानदार बताया।

अभिनेता अक्षय कुमार ने 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला' की स्क्रीनिंग पर कहा, "हम अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के आयोजन के लिए सर हरदीप सिंह पुरी के आभारी हैं। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह फिल्म पसंद आएगी।”

अभिनेता ने आगे कहा, “मैं आभारी और खुश हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फिल्म के बारे में पता है। उन्होंने आगे कहा, “सच का सामने आना जरूरी है। मुझे केवल इतना ही पता है कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जो मेरी इतिहास की पाठ्यपुस्तकों में है। मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ। मैं प्रार्थना करता हूं कि ब्रिटिश सरकार भी यह फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ था।"

‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gone are the days of taking Indians lightly and underestimating them: R Madhavan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, jallianwala bagh massacre, film kesari chapter 2, r madhavan actor, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved