नई दिल्ली। 'मर्सी', 'डीजे वाले बाबू' और 'गेंदा फूल' जैसे चार्टबस्टर हिट गाने के लिए मशहूर रैपर बादशाह की एक अनूठी प्लेलिस्ट है, जिसे वह सुनते हैं। हिप-हॉप से हटके, बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है, की एक प्लेलिस्ट है जिसमें अमित त्रिवेदी जैसे रैपर के लिए चॉइस शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसकी प्लेलिस्ट कैसी दिखती है? इसका जवाब देते हुए बादशाह ने आईएएनएस को बताया, मेरी और करण औजला की 'प्लेयर्स', रे की 'एस्केपिज्म', एमसी स्टेन की 'एक दिन प्यार', अमित त्रिवेदी की 'घोड़े पे सवार' और किंग की 'मान मेरी जान'।
37 वर्षीय रैपर की लेटेस्ट रिलीज उनका एल्बम '3:00 एएम सेशंस' है, जिनका गाना 'सनक' इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब पर केवल दो हफ्तों में ट्रैक को 8,515,027 व्यूज मिले।(आईएएनएस)
13 साल बाद कमबैक कर रहे फरदीन, 'विस्फोट' में अपने किरदार से करेंगे हैरान
हवाई घोड़े पर सवार आदिपुरुष, 170 करोड़ में बिके तेलुगू वर्जन के थियेट्रिकल अधिकार
वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के लिए परिणीति और राघव जयपुर पहुंचे
Daily Horoscope