• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तैयार हो जाइए एक नए सिनेमा अनुभव के लिए, आज शाम 4 बजे रिलीज़ होगा जटाधारा का ट्रेलर

Get ready for a whole new cinematic experience, Jatadhara trailer releases today at 4 PM - Bollywood News in Hindi

मुंबई। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म जटाधारा का ट्रेलर आज रिलीज़ होने जा रहा है, और दर्शकों में इसे देखने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ट्रेलर लॉन्च से पहले मेकर्स ने सुधीर बाबू का एक शानदार और दमदार स्टिल शेयर किया है, जिसमें वे अपने सबसे “मासी” अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। इसी स्टिल के साथ मेकर्स ने घोषणा की कि ट्रेलर आज शाम 4 बजे रिलीज़ किया जाएगा। वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल के निर्देशन में बनी, और सुदीरे बाबू तथा सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत जटाधारा एक एक्शन-पैक्ड महाकाव्य फिल्म है, जो भारतीय पौराणिकता को भव्य सिनेमाई प्रदर्शन के साथ जोड़ती है। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। नए स्टिल को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, “असीम लालच को खत्म करने के लिए चाहिए अंतिम बलिदान 🔥 #JatadharaTrailer आज शाम 4 बजे आउट ❤‍🔥 देखिए ज़ी स्टूडियोज़ और प्रerna अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत जटाधारा एक द्विभाषी (हिंदी-तेलुगु) सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर है, जिसे उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में अक्षय केजरीवाल और कुस्सुम अरोड़ा सह-निर्माता हैं, जबकि दिव्या विजय क्रिएटिव प्रोड्यूसर और भाविनी गोस्वामी सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी हैं। फिल्म में सुदीरे बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
ज़ी म्यूज़िक को. द्वारा समर्थित इस फिल्म का साउंडट्रैक बेहद शक्तिशाली और भव्य है। जटाधारा इस वर्ष की सबसे महत्वाकांक्षी और दृष्टिगत रूप से शानदार फिल्मों में से एक होने का वादा करती है — एक ऐसी महागाथा जो आस्था, नियति और प्रकाश तथा अंधकार के शाश्वत संघर्ष को जीवंत करती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Get ready for a whole new cinematic experience, Jatadhara trailer releases today at 4 PM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jatadhara, jatadhara trailer, sudheer babu, massy avatar, sonakshi sinha, zee studios, prernaa arora, trailer launch, bollywood, new film, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved