मुंबई। अपनी आगामी फिल्म 'सेक्शन 375' (Section 375) की रिलीज के लिए तैयार हो रहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का कहना है कि फिल्म को बनाने का मकसद लोगों को महिला अपराधों के प्रति संवेदनशील बनाना है और ऐसा तभी होगा जब कार्यक्षेत्र में लैंगिक समानता होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋचा ने कहा, "लैंगिक असमानता निश्चित रूप से वास्तविकता है, लेकिन यह भी सच्चाई है कि यहां इंदिरा जयसिंह, पिंकी आनंद और करुणा नंदी जैसी सुपर वुमन भी हैं और हम सही लोगों से प्रेरणा लेने में बस एक कदम की दूर हैं।"
ऋचा ने आगे कहा, "सरकार अधिक से अधिक महिला अदालतों को स्थापित करने का काम कर रही है जो महिलाओं से संबंधित अपराधिक घटनाओं का चुनाव करती है और इन पर राय देने के लिए जज भी महिलाएं ही हैं। इस तरह की पहल निश्चित रूप से सही दिशा में एक कदम है।"
'सेक्शन 375' एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें ऋचा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं जो मीरा चोपड़ा अभिनीत एक रेप पीड़िता अंजली दांगले का केस लड़ रही हैं।
थ्रिल से भरपूर है जुबली का ट्रेलर, डरावनी है सिनेमा की सच्चाई
इवेंट में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह को किया इग्नोर
राकेश रोशन ने बताया कि बेटे ऋतिक कैसे फिल्मों में आए?
Daily Horoscope