हिन्दी सिने बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्में असफल हो रही हैं वहीं तेलुगु फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की सफलता का क्रम लगातार जारी है। 12 जनवरी 2017 को प्रदर्शित हुई तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारे नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म ‘गौतमीपुत्र सतकर्णी’ ने दो सप्ताह के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड के आंकडें को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह नंदमूरि बालाकृष्णन की 100वीं फिल्म है, जिसका निर्माण वाई. राजीव रेड्डी, जगरलमुडी साईबाबू और बिब्बू श्रीनिवास ने, कथा-पटकथा और निर्देशन कृष का और संवाद साई माधव बुरा का है।
11 साल बाद भी फैंस अर्जुन कपूर को कहते हैं कृष मल्होत्रा, 2 स्टेट्स पर अभिनेता ने साझा की खास यादें
कोई धारणा बनाने से पहले 'फुले' देखें ब्राह्मण : निर्देशक अनंत महादेवन
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
Daily Horoscope