मुंबई। इस वर्ष की शुरुआत में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ फिल्म ‘बेगम
जान’ में नजर आ चुकीं अभिनेत्री गौहर खान ने एक पंजाबी गीत ‘बेवफाई’ में
अभिनय किया है। अरविंद खैरा द्वारा निर्देशित द्वारा निर्देशित गीत का
वीडियो रविवार को जारी हुआ। इसमें गौहर अभिनेता अनुज सचदेवा के साथ नजर आ
रही हैं। इसे बी पराक ने गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वर्ष 2015 में फिल्म ‘ओ यारा एंवई एंवई लुट गया’ के साथ पंजाबी फिल्म उद्योग में करियर की शुरुआत करने
वाली गौहर ने कहा, ‘‘मैं अरविंद खैरा और बी पराक के साथ काम करना चाहती
थी। इसके अलावा गीत पर शानदार प्रस्तुति की भी काफी गुंजाइश थी। मैं हमेशा
कलाकार के रूप में अपनी क्षमताएं दिखाना चाहती हूं।’’
25 साल बाद 'श्रंगार' से म्यूजिक वीडियो में मिलिंद सोमन की वापसी
'खुदा हाफिज : चैप्टर 2-अग्नि परीक्षा' की शूटिंग के दौरान बेहोश हुए विद्युत जामवाल
सूर्या ने स्वीकार किया अकादमी का आमंत्रण, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
Daily Horoscope