मुंबई । अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'मस्त मलंग झूम' पर थिरकते हुए एक डांसिंग वीडियो साझा किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में गौहर अपने पति के साथ अक्षय, टाइगर और सोनाक्षी सिन्हा के गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।
वीडियो में जैद एक सादे सफेद आधी बांह की शर्ट और मैचिंग पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके लुक को व्हाइट स्नीकर्स से पूरा किया गया है।
'झलक दिखला जा 11' की होस्ट गौहर ने सफेद लंबी शर्ट, बैज रंग की फ्लेयर्ड पैंट और सुनहरी चप्पल पहनी हुई है। उनके बाल खुले हैं और उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए हैं।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया है: "क्या शानदार ग्रूव है, मेरे मलंग हाफ के साथ। ऑल द बेस्ट टीम..."
एक प्रशंसक ने वीडियो पर टिप्पणी की: "हर हरकत आग की तरह", दूसरे ने कहा: "हत्यारा नृत्य प्रदर्शन"।
बता दें कि गौहर ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दंपति का एक बच्चा है, जिसका नाम 'ज़ेहान' है। ज़ैद म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं।
--आईएएनएस
'फुकरे' के 12 साल पूरे होने पर पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' शंघाई फिल्म फेस्टिवल में पहुंची
किताबों से नहीं, असली अभ्यास से बेहतर होती है एक्टिंग : सौंदर्या शर्मा
Daily Horoscope