टाइगर
श्रॉफ और कृति सेनन
की फिल्म गणपथ:ए हीरो
इज बॉर्न का दर्शकों को काफी इंतजार है। इस फिल्म
का निर्देशन विकास बहल ने कहा है जो दर्शकों को क्वीन, लुटेरा और सुपर-30 सरीखी फिल्में
दे चुके हैं। इस फिल्म का टीजर बुधवार को जारी होने वाले था, लेकिन फिल्म मेकर्स ने रिलीज से
पहले अनाउंस किया है कि
टीजर रिलीज डेट आगे बढ़ा
दी गई है। जिसके
बाद अनुमान लगया जा रहा
है कि डेट आगे
बढ़ाने का कारण सुपरस्टार
सलमान खान की फिल्म
‘टाइगर 3’ का धांसू टीजर
तो नहीं। सोशल मीडिया यूजर्स
इस बात का कयास
लगा रहे हैं कि
सलमान खान की अपकमिंग
फिल्म के टीजर रिलीज
से शायद ‘गणपथ’ के मेकर्स डर
गए और उन्होंने इस
फिल्म की टीजर रिलीज
डेट आगे बढ़ा दी
है। फिल्म मेकर्स ने इस बात
की जानकारी ‘गणपथ’ के नए पोस्टर
के साथ टीजर की
नई रिलीज डेट दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म के लीड एक्टर
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर
फिल्म का नया पोस्टर
शेयर करते हुए टीजर
की नई डेट अनाउंस
किया है। उन्होंने पोस्ट
शेयर करते हुए लिखा
कि हमसे मिलने के
लिए करना होगा थोड़ा
और इंतज़ार, क्योंकि हम लेकर आ
रहे हैं आपके लिए
कुछ खास। गणपथ टीज़र
29 सितंबर, 2023 को आ रहा
है। वहीं, ये फिल्म दशहरा
के मौके पर 20 अक्टूबर
को थिएटर्स में रिलीज होगी।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन
की ये फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर बताई जा रही
है, जिसमें बॉलीवुड के बिग बी
अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
टाइगर और कृति सेनन
बड़े पर्दे पर इस फिल्म
से लंबे समय के
बाद एक साथ कमबैक
कर रहे हैं। सोशल
मीडिया पर शेयर की
गई नई पोस्टर में
टाइगर और कृति सेनन
रग्ड लुक में नजर
आ रहे हैं। इस
फिल्म में नौ साल
के बाद एक बार
फिर एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और नेशनल अवॉर्ड
विनर कृति सेनन की
जोड़ी नजर आएगी। आखिरी
बार इन दोनों कि
जोड़ी को फिल्म हीरोपंती
में देखा गया था,
जो इन दोनों की पहली डेब्यू फिल्म थी। वहीं,
फिल्म कि स्टोरी एक
ऐसे फाइटर के ईर्द-गिर्द
घूमती है, जो एक
अनजान जगह पर अपनी
डेस्टिनी की खोज में
निकलता है।
दिशा परमार ने बेटी नव्या की झलक की साझा, पसंदीदा गेम का किया खुलासा
कोरियोग्राफर मुदस्सर खान की शादी में शामिल हुए सलमान खान, सादगी ने खींचा लोगों का ध्यान
इंदिरा कृष्णन ने एनिमल के लिए रश्मिका, रणबीर के साथ लिया शूटिंग का आनंद
Daily Horoscope