सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को प्रदर्शित हुई थी। ‘गदर 2’ को दर्शकों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला और यह भारतीय
सिने इतिहास का एक नया अध्याय लिखने में सफल हुई। डेढ़ माह बाद भी फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में जा रहे हैं। ‘गदर 2’ को शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान से कड़ी टक्कर मिली। फिर भी ‘गदर 2’ ने हार नहीं मानी और पूरे दमखम के साथ 'जवान' का मुकाबला किया, हालांकि इस दौरान फिल्म की कमाई करोड़ों से लाखों में सिमट गई लेकिन ‘गदर 2’ रिलीज के सातवें हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। Sacnilk
की ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार रविवार को यानी 45वें दिन 24 सितंबर को गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कारोबार में वृद्धि दर्ज
करवाई है ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
।
Sacnilk के मुताबिक, शनिवार को अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ने 50 लाख रुपए की कमाई की। इससे गदर 2 का 44 दिन का कलेक्शन 522.84 करोड़ रुपए हो गया। वहीं अब ‘गदर 2’ की रिलीज के 45वें दिन यानी सातवें संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़ें भी आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में शनिवार के मुकाबले रविवार को तेजी देखी गई। सातवें संडे को 65 लाख का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘गदर 2’ का 45दिनों का कुल कलेक्शन अब 523.46 करोड़ रुपए हो गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें सनी देओल की गदर 2 ने दुनियाभर में 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है लेकिन अब पकड़ धीरे-धीरे कमजोर होती नजर आ रही है। गौरतलब है कि गदर 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आए हैं। अब फिल्म जल्द ही 50 दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पूरा करेगी।
धर्मेंद्र ने पहना फैन्स का गिफ्ट किया हुआ साफा
सोशल मीडिया ट्रोलर्स को रश्मिका मंदाना ने दिया करारा जवाब
इमरान के साथ अपने पहले किसिंग सीन पर बोली तनुश्री दत्ता
Daily Horoscope