मुंबई। गायक रोमी ने अपने गाने 'गबरू' के बारे में कहा कि यह आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के लिए है। इससे पहले उन्होंने आयुष्मान के लिए 'बधाई हो' का टाइटल ट्रैक गाया था। रोमी ने कहा, "तनिष्क बागची दा (कंपोजर) ने मुझे फोन किया, हम मिले और उनकी मदद से यह गाना एक घंटे में तैयार हो गया। एक गायक होने के नाते मेरे लिए गाने के भाव और किरदार को जीवंत करना आवश्यक लगता है, ताकि आप गाने को बिना बाधा के गा सकें। आयुष्मान के लिए यह मेरा दूसरा गाना है और हमें अभी से इस गाने से प्यार हो गया है। उनके लिए मैं और गाना गाने को लेकर आशान्वित हूं।" (आईएएनएस) ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोगों को हंसाने वाली फिल्में उनके दिलों के करीब होती हैं: पंकज त्रिपाठी
राघव के पंडारा रोड स्थित सांसद बंगले में पहुंचीं परिणीति
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में बंगाली किरदार निभाना बेहद 'रोमांचक': अंजुम शर्मा
Daily Horoscope