• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मेरे काम का अहम हिस्सा है फिटनेस - ईशान खट्टर

Fitness is an important part of my work: Ishaan Khattar - Bollywood News in Hindi

मुंबई, । अभिनेता ईशान खट्टर ने बताया है कि वह हमेशा अपने आउटफिट्स रिपीट करते हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि फिटनेस उनके काम का बेहद अहम हिस्सा बन चुका है।
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में डिजाइनर पवन सचदेवा के लिए पहुंचे ईशान से जब पूछा गया कि क्या वह अपने कपड़ों को रिपीट करते हैं, तो उन्होंने कहा, "हां, सौ फीसदी। मैं हमेशा ऐसे ही आउटफिट्स रिपीट करता हूं। मैं आज रात भी एक आउटफिट रिपीट करने जा रहा हूं।"

एक्टर के लिए फिटनेस बहुत मायने रखता है और उनकी जीवनशैली का अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा, "फिटनेस मेरे काम का हिस्सा बन चुका है। मैं एक डांसर हूं और आज यह मेरे जीवन का हिस्सा बन चुका है। मैं अपनी बॉडी के साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी काम करता हूं क्योंकि यह आपको ओवरथिंकिंग से दूर रहने में भी मदद करता है। यह मेरी जीवनशैली का एक हिस्सा है।"

ईशान ने साल 2005 में आई फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी, जिसमें उनके सौतेले भाई शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। वह साल 2017 में माजिद मजीदी के ड्रामा ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ में पहली बार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वह रोमांटिक-ड्रामा ‘धड़क’ में नजर आए। ईशान ब्रिटिश वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ और अमेरिकी वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में भी काम कर चुके हैं।

अभिनेता ‘द रॉयल्स’ सीरीज में अभिनय करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वह अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। सीरीज का टीजर हाल ही में जारी हुआ, जिसमें ईशान मोरपुर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका में हैं। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के बीच यह पहला सहयोग है।

ईशान हाल ही में तारा सुतारिया के साथ 'प्यार आता है' नामक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे। इस गाने को रितो रीबा और श्रेया घोषाल ने गाया है। प्ले डीएमएफ के तहत अंशुल गर्ग ने वीडियो का निर्माण किया है।

ट्रैक को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया। ‘प्यार आता है’ 7 मार्च को रिलीज हुआ था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fitness is an important part of my work: Ishaan Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ishaan khattar, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved