मुंबई । रुबीना दिलैक की फिल्म 'अर्ध' के निर्माताओं ने रविवार को पहला गाना 'इश्क का मांझा' रिलीज कर दिया है। यह गाना निर्देशक पलाश मुच्छल के जन्मदिन पर रिलीज किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गाना 'इश्क का मांझा' मशहूर सिंगर अरमान मलिक और पलक मुच्छल ने गाया है। खास बात यह है कि गाने के बोल भी पलक मुच्छल ने लिखे हैं। यह गाना रुबीना दिलैक और राजपाल यादव के प्यार भरे संबंध और भावनाओं को दर्शाता है।
गाने में राजपाल यादव क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने पत्नी को बाहर ले जाते है।
फिल्म और गाने के बारे में पूछे जाने पर, पलाश मुच्छल ने कहा, यह गीत मेरे दिल के बहुत करीब है। अरमान मलिक और मेरी बहन पलक मुच्छल ने गाने की भावनाओं को खूबसूरती से उभारा है। यह यह मेरी पहली फीचर फिल्म है और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आएगा।
उन्होंने आगे कहा, यह रुबीना और मेरी पहली फिल्म है। दर्शक राजपाल यादव और कुलभूषण खरबंदा का एक नया अवतार देखेंगे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रुबीना ने कहा, यह मेरी पहली फिल्म है। फिल्मी सफर में यह मेरा पहला कदम है। मैं रोमांचित और आभार महसूस कर रही हूं। राजपाल जी, कुलभूषण जी, और हितेन जैसे अद्भुत अभिनेताओं के साथ काम करना बेहद अच्छा अनुभव रहा। हमने इस गाने के साथ-साथ फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए पूरी कोशिश की है। हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार हैं।
'अर्ध' 10 जून को जी5 पर रिलीज होगी।
--आईएएनएस
'खतरों के खिलाड़ी 12' में रोहित शेट्टी के 'खबरी' बने निशांत भट्ट
बिल गेट्स ने सोशल मीडिया पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को किया फॉलो
साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे पवन कल्याण और साई धरम तेज
Daily Horoscope