मशहूर
फिल्ममेकर एकता कपूर और
रिया कपूर ‘वीरे दी वेडिंग’
और ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के
बाद एक बार फिर
नई फिल्म ‘क्रू’ में एक साथ
आ रही हैं। एकता
गुजरे जमाने के दिग्गज एक्टर
जीतेंद्र और रिया वर्सेटाइल
एक्टर अनिल कपूर की
बेटी हैं। पहली दोनों
फिल्मों की जैसे एकता
और रिया की ये
फिल्म भी एक महिला
क्रेंद्रित फिल्म है। वे इसकी
प्रोड्यूसर हैं। आज शुक्रवार
(23 फरवरी) को इसका पहला
पोस्टर जारी कर दिया
गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में करीना कपूर
खान, तब्बू और कृति सेनन
की मुख्य भूमिकाएं हैं। इन तीनों
का फर्स्ट लुक सामने आ
गया है। ये तीनों
हसीनाएं एयर होस्टेस के
अवतार में नजर आ
रही हैं। वे बेहद
हॉट दिख रही हैं।
फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में
दस्तक देगी। इसके डायरेक्टर राजेश
ए कृष्णन हैं।
फिल्म में तीन एयर
होस्टेस की कहानी देखने
को मिलेगी जो अपनी जिंदगी
से बेहद नाखुश हैं।
वे कुछ नया और
अलग करना तो चाहती
हैं लेकिन हर बार उसी
स्थिति में पहुंच जाती
हैं जिससे कि वो भाग
रही हैं। यह एक
कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक्टर
दिलजीत दोसांझ का भी अहम
किरदार है। कॉमेडियन कपिल
शर्मा स्पेशल कैमियो करेंगे।
हर दिन खुद के डर से कैसे लड़ती हैं समीरा रेड्डी, ट्रिक का किया जिक्र
‘प्रेम रोग’ से ‘द लास्ट कलर’ तक, सिनेमा ने पर्दे पर उतारी 'सिंगल वूमेन' की सशक्त कहानी
मौनी रॉय और झलक के कोरियोग्राफर की इमोशनल डांस रीयूनियन ने जीता फैन का दिलों
Daily Horoscope