पिछले दो दशकों से फिल्म का उद्योग का हिस्सा बनीं अभिनेत्री सोनाली
बेंद्रे का कहना है कि फिल्म निर्माता अब उबाऊ कहानियों और पुराने फॉर्मूले
को छोडक़र मजबूत कहानियों का चयन कर रहे हैं। सोनाली से जब यह पूछा गया कि
इतने सालों में फिल्म उद्योग में क्या बदलाव आया है तो बताया, ‘चीजें अब
ज्यादा पेशेवर और व्यवस्थित हो गई हैं...महिलाओं के लिए अच्छी भूमिकाएं
लिखी जा रही हैं और लोग उबाऊ व पुराने फॉमूर्ले की बजाय दमदार कहानी को
बढ़ावा दे रहे हैं।’
42 वर्षीय इस अभिनेत्री कहा कि भारतीय फिल्म का
विकास होने के साथ यह अब उम्र पर केंद्रित नहीं रह गया। उन्होंने कहा कि
चीजें धीरे-धीरे बदल रही हैं और यह अच्छी बात है।
100 करोड़ का आंकड़ा हुआ पुराना, अब 1000 करोड़ की बात करो: सलमान
बी-टाउन सेलेब्स ने मुंबई के प्रतिष्ठित लालबागचा राजा के किए दर्शन
एनिमल से जारी हुआ अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर, 28 को आएगा टीजर
Daily Horoscope