रेडी, प्यार तो होना ही था, बागी, छोटा चेतन जैसी फिल्मों की कहानी लिखने वाले फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर को जेल भेजा गया है। वह 22 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में मुरादाबाद जेल में ही रहेंगे।
मुरादाबाद पुलिस ने 2 दिन पहले इकराम अख्तर को मुंबई से अरेस्ट किया था। इकराम के खिलाफ मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई के बाद मुरादाबाद कोर्ट ने इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी किया था।
2 दिन पहले मुंबई से अरेस्ट करने के बाद मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस गुरुवार को देर रात इकराम को लेकर मुरादाबाद पहुंची थी। पुलिस ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर का मेडिकल टेस्ट कराया।
इसके बाद उन्हें स्पेशल जज एनआई एक्ट हमीदुल्ला की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 22 सितंबर तक इकराम अख्तर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस इकराम अख्तर को लेकर जिला जेल पहुंची।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडवांस लेकर फिल्म बीच में छोड़ने का आरोप
मुरादाबाद के बिल्डर कुलदीप कत्याल ने वर्ष 2016 में इकराम अख्तर के खिलाफ मुरादाबाद कोर्ट में केस किया था। बिल्डर कुलदीप का आरोप है कि, फिल्म डायरेक्टर इकराम अख्तर ने उनकी फिल्म "आई लव दुबई" बनाने की एवज में उनसे 1.5 करोड़ रुपए लिए थे। लेकिन पैसे लेने के बाद भी फिल्म पूरी करके नहीं दी।
इस मामले में मुरादाबाद कोर्ट से इकराम अख्तर के खिलाफ वारंट जारी था। कोर्ट की ओर से जारी वारंट लेकर मुरादाबाद की कोतवाली पुलिस मुंबई गई थी। जहां से बुधवार को इकराम अख्तर को अरेस्ट कर लिया गया था। इसके बाद उन्हें मुंबई में ही मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश कर मुरादाबाद पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मांगा था। 72 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उन्हें लेकर मुरादाबाद पहुंची।
कैटरीना ने मुझे 'उरी' में पसंद किया, मुझे वह 'जीरो' में पसंद आईं: विक्की कौशल
'केबीसी 15': बिग बी ने 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' की शूटिंग के बारे में की बात
जब आपको 'जाने जान' जैसी कास्ट मिलती है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है: सुजॉय घोष
Daily Horoscope