मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का मस्तिष्क में संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 46 वर्ष के थे। इस खबर की पुष्टि अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूजा ने ट्वीट किया, "भारी मन से मैं यह खबर साझा कर रही हूं कि फराज खान हमें छोड़कर एक बेहतर जगह पर चले गए, मुझे लगता है कि वह यहां से बेहतर जगह है। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। वह अपने पीछे एक रिक्त स्थान छोड़ गए, जिसे भरना आसान नहीं।"
इससे पहले 22 अक्टूबर को पूजा ने लिखा था कि फराज की सेहत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया था, "फराज खान के चिकित्सा उपचार में योगदान देने के लिए आप सभी की विशेष रूप से आभारी हूं। उनमें सुधार दिख रहा है और परिवार 25,00,000 रुपये का 14,45,747 रुपये जुटाने में कामयाब रहा है। इसे जारी रखें।"
पिछले महीने पता चला था कि साल 1998 में रिलीज 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के साथ अभिनय करने वाले और विक्रम भट्ट की 1996 की थ्रिलर फिल्म 'फरेब' में भी काम करने वाले फराज को मस्तिष्क में हुए संक्रमण के सीने तक फैलने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उन्हें निमोनिया भी हो गया। वह बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। (आईएएनएस)
पृथ्वीराज के लिए अक्षय नहीं सन्नी देओल थे पहली पसन्द
4थे दिन जाकर 100 करोड़ को छूने में सफल हुई सरकारू वारी पाटा
5वें सप्ताहांत में भी केजीएफ-2 ने मारा छक्का, रो पड़े जयेश भाई?
Daily Horoscope