मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता 'करण जौहर' बुधवार को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो ऐसे में सेलेब्स और कई फिल्ममेकर करण को सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करके आज के खास दिन के लिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में करण ने अपने आवास पर आधी रात को बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें फराह भी मौजूद थीं। तो वहीं करण की करीबी दोस्त फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करके दोस्त को बधाई दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीडियो में फराह खान ने फैंस को करण के कपड़ों की पसंद को बताया है, उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे पास सबसे खेलकूद, मजाकिया और बुद्धिमान दोस्त है। जन्मदिन मुबारक करण जौहर।"
वीडियो में फराह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हे भगवान! हम करण जौहर की अलमारी में हैं और देखो इसमें कौन है!' '
"जब करण ने फराह से पूछा कि क्या वह उनकी अलमारी में आना चाहती हैं, तो कोरियोग्राफर-निर्देशक ने जवाब दिया, 'क्या आप अपनी अलमारी से बाहर आना चाहते हैं?' इस पर करण ने परोक्ष रूप से अपने सेक्शुअल ओरिएंटेशन का जिक्र करते हुए जवाब ने भी सही जबाव दिया।"
लगभग पूरे बॉलीवुड ने करण को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। जाहिर है करण जौहर इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा है और सब उनको बहुत प्यार करते हैं।
--आईएएनएस
अगली फिल्म उस लड़की को समर्पित कर रहा हूं जिसने मुझे छोड़ दिया: प्रदीप रंगनाथन
टल सकती है निखिल सिद्धार्थ की 'कार्तिकेय 2' की रिलीज
विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फैंस कर रहे तारीफ
Daily Horoscope