मुंबई। कोरियोग्राफर व फिल्मकार फराह खान ने रविवार को सुपरस्टार शाहरुख
खान की पत्नी और एक सफल उद्यमी व निर्माता गौरी खान को उनके 47वें जन्मदिन
पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाहरुख और गौरी की करीबी दोस्त फराह ने दोनों के
साथ अपनी तस्वीर ट्वीट किया और लिखा, ‘‘प्रिय गौरी खान को जन्मदिन की बधाई।
आपके आने वाले साल हमेशा प्यार, हंसी और दोस्ती से गुलजार रहे।’’ फराह,
गौरी और शाहरुख ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी
फिल्मों में काम कर चुके हैं।
अनिल शर्मा की जर्नी अब हुई वनवास, दशहरे पर की घोषणा
जिगरा के कलेक्शन को दिव्या खोसला ने बताया FAKE, इंडस्ट्री में शुरू हुई नई वॉर
डिजाइनर पंकज और निधि के लिए रैंप वॉक करेंगी शरवरी, कहा- मेरा सपना हुआ सच
Daily Horoscope