मुंबई| सिंगर पापोन ने मंगलवार को अपना 45 वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके फैंस ने मानवीय गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिसको देख गायक काफी खुश हुए। गायक के प्रशंसकों को 'पापोनिस्ट' कहा जाता है। ऑल असम पापोनिस्ट में प्रशंसकों ने पूरे राज्य और पूरे देश में परोपकारी काम करने स्वयं से भाग लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस परोपकारी को देखते हुए पापोन ने अपने फैंस का आभार प्रकट करते हुए कहा, "इस उत्सव को जिस तरह अधिकांश लोग मनाते हैं, ये उनसे बिल्कुल हट के था। मैं यह देख कर स्पीचलेस हो गया हूं। यह सीधे मेरे दिल को छुआ। यह पूरी तरह से प्यार करने के लिए अत्याधिक अभिभूत है। भगवान उन सभी प्रशंसकों को आशीर्वाद दें जो देश के लोगों के लिए इस तरह के अच्छे काम कर रहे हैं।"
पापोनिस्ट्स ने अपने गायक के जन्मदिन के अवसर पर जरुरतमंदों को भोजन, गर्म कपड़े और मच्छरदानी दान की, वहीं कुछ फैंस ने स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया।
--आईएएनएस
इंस्पेक्टर के रोल में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा, बताया अपना अनुभव
ऑस्कर की रेस में शामिल विद्या बालन की फिल्म 'नटखट'
लता मंगेशकर के खिलाफ ट्रोल पर अदनान सामी का करारा जवाब, मिला बॉलीवुड का सपोर्ट
Daily Horoscope