चंडीगढ। अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले से देशभर में आक्रोश है। हमले के बाद सिर्फ राजनेताओं ने ही नहीं बॉलीवुड जगत ने भी इस घटना की निंदा की। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान ने भी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। इस आतंकवादी हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को इस आतंकी घटना की एक बार फिर कडी निंदा की। शाहरुख निर्देशक इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म जब हैरी मेट सेजल से जुडे एक गाने की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब के लुधियाना में थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गाने की शूटिंग औद्योगिक शहर के बाहरी इलाके झंडे गांव में हुई। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है। शाहरूख ने कहा कि इस तरह की घटना से लोगों के धार्मिक विश्वास कम नहीं होंगे, बल्कि इसे और मजबूती मिलेगी।
अहमदाबाद पहुंचे राजकुमार और तृप्ति, उठाया गुजराती थाली का लुत्फ
मनीषा कोइराला ने शांति और सुकून के लिए नई जगह तलाशी, यहां पढ़ें
जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीकेंड प्लान
Daily Horoscope