मुंबई। आगामी कोर्ट रूम ड्रामा ‘सेक्शन 375’ में अभिनेता अक्षय खन्ना के साथ पर्दे पर नजर आईं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह पर्दे पर पहली बार एक वकील की भूमिका निभाने को उत्साहित हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋचा ने कहा, ‘‘मैं पर्दे पर पहली बार वकील का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हूं। मैं जिस किसी के साथ इस पारियोजना पर काम कर रही हूं, उसकी बड़ी प्रशंसक रही हूं।’’
अभिनेत्री ने सोमवार को ‘सेक्शन 375’ की शूटिंग शुरू की। इसके पहले चरण की शूटिंग यहां शुरू की जाएगी।
अपने सह-कलाकार अक्षय के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अक्षय खन्ना को एक अभिनेता के रूप में प्यार करती हूं और उनकी पिछली कुछ फिल्में अद्भुत रही हैं। मैं निर्देशक अजय बहल के साथ भी काम करके खुश हूं।’’
‘सेक्शन 375’ में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कानून का दुरुपयोग कैसे किया जा सकता है।
पंजाबी गायक शंकर साहनी ने रद्द किया कनाडा टूर, भारत-कनाडा तनाव बना कारण
फाइटर के सामने आएगी मोहनलाल की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रोचक होगा मुकाबला
द्वंद्व-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट’ का ट्रेलर जारी, संजय मिश्रा की है खास भूमिका
Daily Horoscope