मुंबई। आगामी फिल्म 'सेक्शन 375' (Section 375) में दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभा रही अभिनेत्री मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) का कहना है कि कई बार हम कानून का दुरुपयोग करते हैं और यह चीज वास्तविक तौर पर पीड़ित लोगों के साथ अन्याय करती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिल्म में दुष्कर्म पीड़िता के किरदार की तैयारी के लिए अभिनेत्री ने कई दुष्कर्म पीड़िताओं से भी मुलाकात की। मीरा ने आईएएनएस से कहा, " दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाना मेरे लिए आंख खोलने जैसा था, क्योंकि मुझे उस वास्तविकता का परिचय कराना था, जिसके बारे में मुझे खुद कुछ नहीं पता था। जब भी दुष्कर्म का कोई मामला होता है, तो पीड़िता के पुलिस स्टेशन नहीं जाने के कारणों में से एक यह है कि उनसे पूछताछ के दौरान बेहद असहज प्रश्न पूछे जाते हैं, वे (पुलिस) यह सोचते हैं कि लड़की झूठ बोल रही है।"
अभिनेत्री के अनुसार, अनुच्छेद 375 महिलाओं के अधिकारों का संरक्षण करता है, लेकिन कई शोध में यह पाया गया है कि इस कानून का दुरुपयोग भी किया जाता है।
सामी सामी' पर छोटी बच्चियों का डांस परफॉर्म देख झूम उठीं रश्मिका मंदाना, कहा- 'सो क्यूट'
श्रुति हासन ने 'व्हेन अ वूमन्स हैड इनफ' के गाने पर की मस्ती, शेयर किया वीडियो
विशाल भारद्वाज के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोलीं तब्बू, 'मकबूल' से 'हैदर' तक, हमारी क्रिएटिव जर्नी लगातार हो रही विकसित
Daily Horoscope