• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आज भी बॉलीवुड की शानदार डांसर हैं रेखा, आईफा ने लगाई मुहर!

Even today, Rekha is the best dancer of Bollywood, IIFA has confirmed it! - Bollywood News in Hindi

नई दिल्ली । रेखा ने एक बार फिर लाजवाब परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया। आईफा के मंच पर ऐसा थिरकीं कि वक्त ठहर सा गया। मैजेंटा लहंगे में एक्ट्रेस कमाल की लगीं। 'पाकीजा' की मीना कुमारी, 'मुगल-ए-आजम' की मधुबाला, 'गाइड' की वहीदा रहमान, 'वो कौन थी की' साधना की याद दिला दी। अपने अंदाज में इन्हें सैल्यूट किया तो अपने आइकॉनिक डांस नंबर्स से रोमांच का लेवल हाई कर दिया।


उनके सधे अंदाज, क्लासिकल मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने जता दिया कि रेखा जैसा कोई नहीं और उनके लिए कहा जा सकता है कि 'एज इज जस्ट अ नंबर'। हिंदी सिने जगत की इस सुपर स्टार ने दुबई के अबू धाबी में आयोजित आइफा अवॉर्ड्स में धमाकेदार एंट्री मारी। 22 मिनट तक थिरकती रहीं। स्टेज पर बॉलीवुड के बड़े सितारों ने अपना हुनर दिखाया लेकिन जब सदाबहार एक्ट्रेस ने परफॉर्म किया तो सबका जादू फीका पड़ गया। न अनन्या चल पाईं न उनसे आधी उम्र की जान्हवी।

हिंदी सिनेमा की ओरिजनल 'उमराव जान' ने एक बाद एक डांस का ऐसा 'सिलसिला' चलाया कि देखने वाले दाद दिए बिना नहीं रह पाए। यकीन दिला दिया कि क्लासिकल डांस में अनट्रेंड रेखा सा बॉलीवुड में अब भी कोई नहीं।

वीडियो वायरल हो गया है और प्रशंसक खुद को ये कहने से रोक नहीं पा रहे कि किसी में भी वो एक चीज नहीं है जो रेखा में कूट-कूट कर भरी है। और वो है रेखा का चार्म और ग्रेस। कथक दिग्गज पंडित बिरजू महाराज ने भी एक बार कहा था, "उसकी आंखें, उसकी अदा, लाखों की बातें करती हैं।"

आइफा अवॉर्ड्स 2024 का ग्रैंड फिनाले लंबे समय तक याद रखा जाएगा और इसके साथ ही याद रखे जायेंगे वेटरन एक्ट्रेस रेखा के मूव्स। उन्होंने 'सुहाग' के 18 बरस की तू होने को आई से लेकर 'मिस्टर नटवरलाल' के परदेसिया तक के सिग्नेचर स्टेप्स को उसी डेडिकेशन से निभाया जिसे बरसों पहले बड़े पर्दे पर देखा गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Even today, Rekha is the best dancer of Bollywood, IIFA has confirmed it!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rekha, bollywood, iifa, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved