लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री इवा लोंगोरिया ने खुलासा किया है कि वह कभी भी अपने किसी भी जूते को हटा या फेंक नहीं पातीं हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने पुराने जूतों को रखने के लिए एक विशेष अलमारी भी रखी है। ईवा ने पीपुल मैगजीन को बताया, मैं कभी अपने जूतों को अलविदा नहीं कहती हूं। बस मैं उन्हें धन्यवाद देकर एक अलग अलमारी में रख देती हूं। मुझे लगता है कि मुझे फुटवियर इकट्ठे करना पसंद है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वह कहती हैं कि लुईबुटिन (मशहूर शू ब्रांड) के साथ तो मेरा खास रिश्ता है। मुझे लगता है कि हम दोनों साथ-साथ आगे बढ़े हैं। ईवा ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जब मैंने प्रसिद्धि पानी शुरू की थी, तभी वह भी बहुत मशहूर हो रहा था। मुझे लगता है कि हम दोनों के साथ विकसित होने के कारण हमारे बीच एक रिश्ता है। मैं अभी भी लुईबुटिन के बहुत सारे फुटवियर इकट्ठे करना चाहती हूं। मैं अभी भी उसका वो प्रमुख जोड़ा खरीदना चाहती हूं लेकिन मेरा पैर बहुत छोटा होने के कारण वह हमेशा बिक जाता है। (आईएएनएस)
बता नहीं सकता, प्रोड्यूसर बनने का सही समय क्या है : सिद्धार्थ रॉय कपूर
करीना कपूर ने तैमूर की योग करते हुए तस्वीर शेयर की
परिवार के साथ समय बिताना मिस कर रही हूं : एली अवराम
Daily Horoscope