• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इमरान हाशमी ने किया खुलासा, आखिर वे क्यों विलेन का किरदार निभाना चाहते थे?

Emraan Hashmi revealed why he wanted to play the role of a villain? - Bollywood News in Hindi

मुंबई। एक्टर इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि वह विलेन की भूमिका क्यों निभाना चाहते थे। इमरान को 'टाइगर' फ्रेंचाइजी के थर्ड इस्टॉलमेंट में विलेन के रूप में दिखाया गया, जो अब डिजिटल रूप से स्ट्रीम हो रही है। इमरान ने कहा, 'यह वाकई खास होता है जब कोई फिल्म आपको बार-बार सराहना और सम्मान देती रहे। इसका मतलब यह है कि एक फिल्म ने समय की किताबों में अपने लिए जगह बना ली है। 'टाइगर 3' में एक एंटी-हीरो की भूमिका निभाकर इतना प्यार मिलना वाकई हैरान करने वाला है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक ऐसे विलेन की भूमिका निभाने का विचार आया था, जो जितना चतुर और चालाक है, उतना ही शक्तिशाली भी है और टाइगर जैसे आइकोनिक हीरो से आमने-सामने की लड़ाई लड़ सकता है। आदित्य चोपड़ा और मनीष शर्मा ने मुझे चुना, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।'
इमरान ने आगे साझा किया, 'मुझे खुशी है कि जब 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों ने मुझे प्यार दिया और फिल्म बड़ी हिट रही। अब, जब 'टाइगर 3' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है तो वे फिर से मुझ पर प्यार बरसा रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि फिल्म और इसकी कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों से जुड़ गए हैं।'
सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, 'टाइगर 3' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जो भारत की सबसे बड़ी फिल्म आईपी है। वाईआरएफ की स्पाई बेस्ड फिल्म 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3', सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Emraan Hashmi revealed why he wanted to play the role of a villain?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: emraan hashmi, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved