मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ अद्भुत पटकथा है। जूही महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘वुमेन ऑफ इंडिया फेस्टिवल 2018’ में शुक्रवार को मधु शाह, पंकजा मुंडे, तनुजा, तनीषा मुखर्जी और जैकी श्रॉफ के साथ शामिल हुईं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं पर्दे पर लौट रही हूं। हर बार, जब भी मैं एक फिल्म में दिखती हूं, तो मीडिया इसे वापसी के रूप में संबोधित करती है। अब मैं ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ पर काम कर रही हूं, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है और शैली धर चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह अद्भुत पटकथा है। फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं, इसलिए यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं। हम अब भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और साल के अंत में फिल्म रिलीज होगी।’’
जूही ने मुंबई के लोगों से ‘वुमेन ऑफ इंडिया फेस्टिवल 2018’ में भाग लेने के लिए आग्रह किया, जहां जैविक उत्पादों को बेचा जा रहा है।
राम कमल मुखर्जी ने कहा, ‘एशा और हेमा मालिनी अलग-अलग हैं, लेकिन...
फिल्मोद्योग में बने रहने के लिए मोटी चमड़ी जरूरी : मनोज बाजपेई
मोदी की बायोपिक में ये अभिनेत्री निभाएंगीं उनकी मां का किरदार
Daily Horoscope