• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक दशानन दस राघव पर भारी है—ब्लॉकबस्टर का संकेत देता है आदिपुरुष का ट्रेलर, जुबान पर चढ़ने वाले संवाद

वर्ष 2023 की बहुप्रतीक्षित व बहुप्रचारित फिल्म आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर प्रदर्शन से 9 दिन पहले जारी किया गया है। जारी होते ही इसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। अब तक इसे 14 मिलियन व्यूज प्राप्त हो चुके हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म के दूसरे ट्रेलर में सीता हरण से लेकर रावण की लंका में आग लगाने तक के दृश्य दिखाए गए हैं। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अभिनीत आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च इवेंट तिरुपति में रखा गया। फिल्म के निर्देशक से लेकर प्रोड्यूसर और स्टार कास्ट तक, सभी ट्रेलर को भव्य अंदाज में देखने के लिए तिरुपति पहुंचे थे।


ट्रेलर की शुरुआत रावण (सैफ अली खान) के छल से होती है। भिक्षा देने के लिए जानकी (कृति सेनन) लक्ष्मण रेखा पार करती हैं और रावण उनका अपहरण कर लेते हैं। रावण के अन्याय का सिर कुचलने के लिए राघव (प्रभास) अपने जंग की शुरुआत करते हैं। राघव अपनी वानर सेना के साथ रावण की लंका में आग लगाने के लिए आगे बढ़ते हैं।


फिल्म के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक संवाद दिखाए गए हैं, जैसे- आज मेरे लिए मत लड़ना। उस दिन के लिए लड़ना। जब भारत की किसी बेटी पर हाथ डालने से पहले दुराचारी थर्रा उठेंगे। आगे बढ़ो और गाड़ दो अहंकार की छाती में विजय का भगवा ध्वज। एक दशानन दस राघव पर भारी
है। पाप कितना भी बलवान क्यों ना हो, अंत में जीत सच की ही होती है। ट्रेलर ने स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने वाली है। तकनीकी रूप से यह फिल्म ओम राउत की तान्हाजी से कहीं आगे नजर आ रहे हैं। वीएफएक्स के जरिये द़ृश्यों का फिल्मांकन खूबसूरती के साथ किया गया है। शानदार एक्टिंग, वीएफएक्स और जिस तरह से ओम राउत ने इसे फिल्माया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। मनोज मुंतशिर के संवाद और गीत वजनदार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ek dashaanan das raaghav par bhaaree hai – Adipurush trailer hints at blockbuster, jaw-dropping dialogues
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ek dashaanan das raaghav par bhaaree hai – adipurush trailer hints at blockbuster, jaw-dropping dialogues, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved