नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलिवुड अभिनेता शाहरुख खान की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स पर शिकंजा कस दिया है। ईडी ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला और कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस विदेशी मुद्रा प्रबंधन (फेमा) के तहत की धारा 4(1) के तहत भेजे गए हैं। आरोप है कि नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, गौरी खान, शाहरुख और जूही चावला ने फेमा के नियमों का उल्लंघन किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी का मानना है कि केकेआर ने 2008 में मॉरीशस की एक कंपनी को अपने शेयर बेचे थे। इस डील में केकेआर के शेयरों की कीमत कम दिखाई गई थी। केकेआर में शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता की हिस्सेदारी है। टीम के संचालन के लिए अलग से कंपनी बना रखी है। साल 2015 में भी ईडी ने शाहरुख खन को नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के शेयर्स की बिक्री में अनियमितताओं के आरोप पर शाहरुख खान को पूछताछ के लिए बुलाया था।
द रोशन्स के जरिये नेटफ्लिक्स दिखाने जा रहा है ऋतिक रोशन और उनके परिवार की विरासत
सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख़ ख़ान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ स्टार-स्टडेड टीवीसी का किया निर्देशन
ऋचा चड्ढा और अली फजल की गर्ल्स विल बी गर्ल्स की पुरस्कार विजेता फिल्म का प्राइम वीडियो पर प्रीमियर; 18 दिसंबर को भारत में होगी स्ट्रीम
Daily Horoscope