शाहरुख
खान ने शुक्रवार को
फिल्म 'जवान' के लिए सक्सेस
पार्टी रखी थी। शाहरुख
खान ने इस इवेंट
के दौरान अपनी अपकमिंग मूवी
'डंकी' (Dunki) की रिलीज डेट
अनाउंसमेंट कर दी है।
गौरतलब है कि शाहरुख
खान निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने
वाली फिल्म 'डंकी' में काम करते
नजर आएंगे।
शाहरुख
खान ने बताई 'डंकी'
की रिलीज डेट
फिल्म 'जवान' की सक्सेस पार्टी
से एक वीडियो सामने
आया है। शाहरुख खान ने प्रेस
कॉन्फ्रेस के दौरान अपनी
आने वाली फिल्म 'डंकी'
की रिलीज डेट के बारे
में बताया है। शाहरुख खान
ने कहा, 'हमने 26 जनवरी से शुरुआत की।
गणतंत्र दिवस पर पठान
आई। फिर जन्माष्टमी यानी
कृष्ण जी के जन्मदिन
पर जवान आई। अभी
नया साल आने वाला
है, क्रिसमस है, उस पर
हम डंकी लेकर आएंगे।
और जब मेरी फिल्में
रिलीज होती हैं तब
ईद होती ही है।'
शाहरुख खान का ये
वीडियो तेजी से सोशल
मीडिया पर वायरल हो
रहा है। फिल्म 'डंकी'
की रिलीज डेट सामने आते
ही शाहरुख खान के फैंस
काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
शाहरुख खान के लिए
लकी रहा है साल
2023
शाहरुख खान के लिए
साल 2023 काफी लकी रहा
है। उनकी फिल्म 'पठान'
ने बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की
कमाई की थी। अब
शाहरुख खान की फिल्म
'जवान' सिनेमाघरो में लगी है।
फिल्म 'जवान' ने भारत में
करीब 400 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 700 करोड़
रुपये से ज्यादा की
कमाई की है। अब
देखने वाली बात होगी
कि साल 2023 की शाहरुख खान
की तीसरी फिल्म 'डंकी' लोगों को कितना पसंद
आती है और बॉक्स
ऑफिस पर कैसा परफॉर्मेंस
करती है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धोखाधड़ी घोटाले के मामले में एल्विश व भारती से होगी पूछताछ
वर्ष 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में आएगी हाउसफुल 5
महाभारत की द्रोपदी रूपा गांगुली सड़क पर कर रही थी प्रदर्शन, हुई गिरफ्तार
Daily Horoscope